Mother I once
again(Tomorrow is her day)
By
Abhishek Mishra
Translated from Hindi
by
P.R.Ramachander
(The Hindi text is given below)
Oh mother , once
again,
Oh mother , once again I want live , after becoming your loving child,
Oh mother , once
again, I want to sleep , hearing Lullabies
sung by you
Oh mother once again I want to live in the heat of this
world after getting the shade of your upper cloth,
Oh Mother I want
once again to forget all my worries by
keeping my head on your lap,
Oh mother I want
once again to get rid of my hunger by
eating the dry rotis that you make
Oh mother , once again I want to start moving about ,
holding your fingers,
Mother I want again to
advance following your foot steps,
Mother I want to again become fearless, By keeping myself along with you,
Mother I want to again become comfortable , by getting your blessings,
Mother I want to again to get rid of my mistakes , by
getting your beatings,
Mother I want to
again be decorated , by getting your love,
For without You I feel isolated , Because I am feeling your abscence
माँ मैं फिर
जीना चाहता हूँ, तुम्हारा प्यारा बच्चा
बनकर
माँ मैं फिर सोना चाहता हूँ, तुम्हारी लोरी सुनकर
माँ मैं फिर दुनिया की तपिश का सामना करना चाहता हूँ, तुम्हारे आँचल की छाया पाकर
माँ मैं फिर अपनी सारी चिंताएँ भूल जाना चाहता हूँ, तुम्हारी गोद में सिर रखकर
माँ मैं फिर अपनी भूख मिटाना चाहता हूँ, तुम्हारे हाथों की बनी सूखी रोटी खाकर
माँ मैं फिर चलना चाहता हूँ, तुम्हारी ऊँगली पकड़ कर
माँ मैं फिर सोना चाहता हूँ, तुम्हारी लोरी सुनकर
माँ मैं फिर दुनिया की तपिश का सामना करना चाहता हूँ, तुम्हारे आँचल की छाया पाकर
माँ मैं फिर अपनी सारी चिंताएँ भूल जाना चाहता हूँ, तुम्हारी गोद में सिर रखकर
माँ मैं फिर अपनी भूख मिटाना चाहता हूँ, तुम्हारे हाथों की बनी सूखी रोटी खाकर
माँ मैं फिर चलना चाहता हूँ, तुम्हारी ऊँगली पकड़ कर
माँ मैं फिर
जगना चाहता हूँ, तुम्हारे कदमों की
आहट पाकर
माँ मैं फिर निर्भीक होना चाहता हूँ, तुम्हारा साथ पाकर
माँ मैं फिर सुखी होना चाहता हूँ, तुम्हारी दुआएँ पाकर
माँ मैं फिर अपनी गलतियाँ सुधारना चाहता हूँ, तुम्हारी चपत पाकर
माँ मैं फिर संवरना चाहता हूँ, तुम्हारा स्नेह पाकर
क्योंकि माँ मैंने तुम्हारे बिना खुद को अधूरा पाया है. मैंने तुम्हारी कमी महसूस की है .
माँ मैं फिर निर्भीक होना चाहता हूँ, तुम्हारा साथ पाकर
माँ मैं फिर सुखी होना चाहता हूँ, तुम्हारी दुआएँ पाकर
माँ मैं फिर अपनी गलतियाँ सुधारना चाहता हूँ, तुम्हारी चपत पाकर
माँ मैं फिर संवरना चाहता हूँ, तुम्हारा स्नेह पाकर
क्योंकि माँ मैंने तुम्हारे बिना खुद को अधूरा पाया है. मैंने तुम्हारी कमी महसूस की है .
– अभिषेक मिश्र ( Abhi )
No comments:
Post a Comment
I would love to have comments on what I write, Ramachander