Never allow relations to get soured
Translated from
Hindi by
P.R.Ramachander
Water made friendship with milk,
And completely
got mixed with it,
And when milk saw
the dedication of water.
It told, “ Oh friend, You have completely given up,
Your form and have
assumed my form.
I would also
show my friendship,
By making you as
costly as me ,
As long as
you are mingled with me.”
After that milk
was sold some one tried to boil it,
And the water
told, “ To avoid this suffering ,
I would go away
first , so that they will put out the
fire.”
And after water
did that , milk felt bad ,
That his friend
has been separated from him,
And it rose up in
the vessel so that,
The fire that was
separating them was put out,
And them some one
sprinkled some water on it,
And after getting
back his friend , milk became calm
But if some
one puts
instead of water drops of lime juice ,
The water and milk
get separated completely,
Braking their
friendship in a irreversible manner,
Proving that
when thick friendship
is little soured ,
That great friendship completely breaks down.
And so never allow
any relationship get soured.
The original text
in Hindi
✨पानी
ने दूध से मित्रता की
और उसमे समा गया..
जब
दूध ने पानी का
समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....
अब
मैं भी मित्रता निभाऊंगा
और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।
दूध
बिकने के बाद
जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
अब
मेरी बारी है मै मित्रता
निभाऊंगा
और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है
और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है
जब
दूध मित्र को अलग होते
देखता है
तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है,
तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है,
जब
पानी की बूंदे उस
पर छींट कर उसे अपने
मित्र से मिलाया जाता
है तब वह फिर
शांत हो जाता है।
पर
इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो
दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो
दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
थोड़ी
सी मन की खटास
अटूट प्रेम को भी मिटा
सकती है।
रिश्ते
में..
खटास मत आने दो॥
खटास मत आने दो॥
No comments:
Post a Comment